यह ख़बर 15 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सोने में निवेश पर अंकुश के लिए महंगाई दर पर आधारित बॉन्ड लाएगा रिजर्व बैंक

खास बातें

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने में निवेश को हतोत्साहित करने के लिए हर महीने सामान्य महंगाई दर से जुड़ा बॉन्ड जारी करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 4 जून से होगी और चालू वित्त वर्ष में इसके जरिये परिवारों की 15,000 करोड़ रुपये की बचत आकर्षित करने का लक्ष्य है।
मुंबई:

भारतीय रिजर्व बैंक ने सोने में निवेश को हतोत्साहित करने के लिए हर महीने सामान्य महंगाई दर से जुड़ा बॉन्ड जारी करने की घोषणा की है। इसकी शुरुआत 4 जून से होगी और चालू वित्त वर्ष में इसके जरिये परिवारों की 15,000 करोड़ रुपये की बचत आकर्षित करने का लक्ष्य है।

केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘रिजर्व बैंक ने भारत सरकार के साथ विचार विमर्श के बाद महंगाई सूचकांक बॉन्ड (आईआईबी) लाने का फैसला किया है।’’ बयान में कहा गया है कि आईआईबी-2013-14 की पहली 1,000 से 2,000 करोड़ रुपये की पहली किस्त 4 जून को जारी की जाएगी। इन बॉन्डों की परिपक्वता अवधि 10 साल की होगी। 2013-14 में ऐसे बॉन्डों के इश्यू का कुल आकार 12,000 से 15,000 करोड़ रुपये होगा। पहली किस्त के बाद ये बॉन्ड प्रत्येक महीने के आखिरी मंगलवार को जारी किए जाएंगे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

जहां बॉन्डों की पहली सीरीज सभी वर्ग के निवेशकों के लिए होगी, दूसरी सीरीज (अक्तूबर से) विशिष्ट रूप से खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगी।