आरबीआई ने बदला पुराना आदेश, अब कहा- 1 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि बैंकों को 1 अप्रैल को खुला रखने की जरूरत नहीं है. बता दें कि पहले आदेश जारी किया गया था और खासतौर से एसबीआई में बैंकों के विलय के देखते हुए यह आदेश वापस लिया गया है.
केंद्रीय बैंक ने कहा है- पुनर्विचार के बाद फैसला किया गया है कि सभी भुगतान प्रणालियां एक अप्रैल 2017 को बंद रहेंगी. हालांकि आरटीजीएस और NEFT सहित अन्य भुगतान चैनलों के बारे में कुछ बदलाव नहीं किया गया है और वे 25 मार्च से एक अप्रैल तक (शनिवार, रविवार और सभी अवकाश के दिन) सामान्य रूप से काम करेंगे.
बयान में कहा गया, "1 अप्रैल को बैंक की शाखाओं को खोलने से क्लोजिंग गतिविधियां प्रभावित होगी, खासतौर पर इसी दिन एसबीआई में बैंकों का विलय किया जा रहा है. इसे देखते हुए ही यह सलाह जारी की गई है." एसबीआई में उसकी पांच सहयोगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक का विलय किया जा रहा है जो 1 अप्रैल से प्रभावी होगी. इससे पहले 23 मार्च को दिए आदेश में आरबीआई ने सरकारी गतिविधियां संचालित करनेवाली बैंकों को खुला रखने की सलाह जारी की थी.
(विभिन्न एजेंसियों से)