HDFC, एचडीएफसी बैंक के विलय के प्रस्ताव को आरबीआई ने दी मंजूरी

बैंक ने कहा कि एचडीएफसी को आरबीआई का 4 जुलाई, 2022 का पत्र मिला है, जिसमें आरबीआई ने योजना के लिए अपनी ‘अनापत्ति’ व्यक्त की है और इसके लिए कुछ शर्तों का उसमें उल्लेख है

HDFC, एचडीएफसी बैंक के विलय के प्रस्ताव को आरबीआई ने दी मंजूरी

एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का विलय (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि उसे उसकी मूल कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड के साथ विलय के प्रस्ताव के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मंजूरी मिल गई है. बैंक ने कहा कि एचडीएफसी को आरबीआई का 4 जुलाई, 2022 का पत्र मिला है, जिसमें आरबीआई ने योजना के लिए अपनी ‘अनापत्ति' व्यक्त की है और इसके लिए कुछ शर्तों का उसमें उल्लेख है. विलय के लिए कुछ वैधानिक और नियामक मंजूरियां जरूरी होंगी. इस सप्ताह की शुरुआत में प्रस्तावित विलय के लिए बीएसई और एनएसई से मंजूरी मिल गई थी.

ये VIDEO भी देखें- स्टार्टअप के लिए गुजरात-कर्नाटक समेत इन राज्यों में है बेहतर माहौल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)