अडाणी ग्रीन के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर, एनएंडपी रेटिंग एजेंसी ने उठाया ये कदम

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P rating agency) ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited AGEL) को निगरानी से हटा दिया है. इसका मतलब साफ है कि अब कंपनी के कारोबार को और बाजार पर कंपनी के शेयरों पर किसी प्रकार की अतिरिक्त निगरानी की आवश्यकता नहीं है.

अडाणी ग्रीन के शेयरधारकों के लिए अच्छी खबर, एनएंडपी रेटिंग एजेंसी ने उठाया ये कदम

अडाणी ग्रीन पर बड़ी खबर

नई दिल्ली:

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg report) के बाद से गिरे अडाणी ग्रुप के शेयरों पिछले कुछ समय से संभल कर कारोबार कर रहे हैं और ऐसे में अडाणी ग्रुप (Adani Group) की  एक कंपनी के लिए अमेरिका से ही अच्छी खबर आई है. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी एसएंडपी (S&P rating agency) ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited AGEL) को निगरानी से हटा दिया है. इसका मतलब साफ है कि अब कंपनी के कारोबार को और बाजार पर कंपनी के शेयरों पर किसी प्रकार की अतिरिक्त निगरानी की आवश्यकता नहीं है.

कुल मिलाकर बात साफ है कि कंपनी की परफॉर्मेंस और शेयरों की चाल स्थिर है और इससे किसी प्रकार के बड़े नुकसान या उतार-चढ़ाव का कोई संकेत नहीं है. 

एसएंडीपी ने अडाणी ग्रीन कंपनी की रेटिंग BB+ कर दी है. स्पष्ट है कि इससे अडाणी ग्रीन के शेयरधारकों के साथ साथ हर उस निवेशक की चिंता खत्म हो गई है जिसने कंपनी में निवेश किया था या निवेश करने की इच्छा रखता है. माना जा रहा है कि कंपनी के शेयरों में जो गिरावट थी अब वह केवल थम ही नहीं जाएगी बल्कि कंपनी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है.

बता दें कि पिछले साल दिसंबर के मध्य रेटिंग एजेंसी ने अडाणी ग्रीन के शेयरों को निगरानी सूची में डाला था जिसे अब इस सूची से हटा लिया है. एजेंसी का कहना है कि उसने अपनी समीक्षा पूरी कर ली है और कंपनी के प्रोजेक्ट रेटिंग एजेंसी के मानदंडों को प्रभावित नहीं करते हैं. साथ ही रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि कंपनी के कर्ज पूरी तरह से सुरक्षित हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


उल्लेखनीय है कि कंपनी के शेयरों में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद काफी गिरावट आई थी. शेयरों में डर की वजह से बिकवाली का दबाव बना था और शेयरों के दाम काफी टूट गए थे. शुक्रवार को शेयरों के दाम 486 रुपये पर आ गए थे. हिंडनबर्ग का दावा था कि कंपनी के शेयर ओवरवैल्यूड हैं.