टाटा ट्रस्ट्स के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे सकते हैं रतन टाटा : रिपोर्ट

टाटा ट्रस्ट्स के चेयरपर्सन पद से इस्तीफा दे सकते हैं रतन टाटा : रिपोर्ट

मुंबई:

पिछले दिनों साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के चेयरपर्सन के पद से हटाने वाले रतन टाटा खुद भी टाटा ट्रस्ट्स के चेयरपर्सन पद से 'इस्तीफा दे सकते हैं'. टाइम्स ऑफ इंडिया ने रतन टाटा के पुराने करीबी आरके कृष्ण कुमार के हवाले से छापी एक रिपोर्ट में यह बात कही है. टाटा ट्रस्ट्स की 100 बिलियन डॉलर के टाटा समूह में 66 फीसदी की हिस्सेदारी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्ण कुमार का कहना है कि ट्रस्ट्स का अगला चेयरपर्सन भारतीय होगा लेकिन जरूरी नहीं है कि वह टाटा परिवार का सदस्य हो. टाटा ट्रस्ट्सने इस बाबत एक बाहरी कंसल्टेंट से सलाह मशविरा किया है कि चुनाव की प्रक्रिया क्या हो. रतन टाटा और टाटा संस के अपदस्थ चेयरपर्सन साइरस मिस्त्री के बीच की तनातनी के बीच ट्रस्ट की अहम भूमिका है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट पर टिप्पणी के लिए टाटा संस और टाटा ट्रस्ट्स उपलब्ध नहीं हो सके. रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्ण कुमार ने यह भी कहा कि टाटा का उत्तराधिकारी  जो भी होगा कोई बाहरी व्यक्ति ही होगा लेकिन फिर भी वर्तमान ट्रस्टीज़ संभावित उम्मीदवार का नाम सुझाने के लिए स्वतंत्र हैं.

© Thomson Reuters 2016


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com