रतन टाटा की पंसद वाली 'वेलर' से जेएलआर ने पर्दा उठाया, बुकिंग भी हुई चालू

रतन टाटा की पंसद वाली 'वेलर' से जेएलआर ने पर्दा उठाया, बुकिंग भी हुई चालू

रतन टाटा की पंसद वाली 'वेलर' से जेएलआर ने पर्दा उठाया, बुकिंग भी हुई चालू

लंदन:

टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने रेंज रोवर (Range Rover) का एक नया मॉडल ‘वेलर’ पेश किया है जिसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. कंपनी ने वेलर का उत्पादन पूरी तरह से ब्रिटेन में ही करने की घोषणा की है.

लैंड रोवर के मुख्य डिजाइन अधिकारी गैरी मैकगवर्न ने इस उत्पाद के तैयार होने का श्रेय समूह के मानद चेयरमैन रतन टाटा को दिया है. मैकगवर्न ने कहा, ‘‘मैं रतन टाटा का धन्यवाद करना चाहूंगा. जब उन्होंने पहली बार वेलर का स्केच देखा था, वह इसे लेकर काफी उत्साहित हो गए और इसे पूरा करने की वकालत करते रहे.’’

उन्होंने इसे ‘साल का सबसे ज्यादा उत्सुकता जगाने वाला’ उत्पाद करार दिया. कंपनी ने भारत समेत पूरी दुनिया में वेलर की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ब्रिटेन में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए इसका प्रॉडक्शन यहीं किया जाएगा.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com