ADVERTISEMENT

अब स्लीपर क्लास में दो चादर, एक तकिया, एक रजाई 250 रुपए में खरीदें, साथ घर ले जाएं

रेल में सफर को परेशानीमुक्त और आरामदायक बनाने के लिए दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने सोमवार को ई-बेडरोल सेवा की शुरुआत की, जिसके तहत स्लीपर क्लास या अनारक्षित डिब्बों में यात्रा करने वालों को 250 रुपये में दो सूती का चादर, एक तकिया और एक रजाई मुहैया कराया जाएगा. यात्री इन्हें अपने साथ ले जा सकेंगे.
NDTV Profit हिंदीIANS
NDTV Profit हिंदी01:57 PM IST, 23 Aug 2016NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

रेल में सफर को परेशानीमुक्त और आरामदायक बनाने के लिए दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने सोमवार को ई-बेडरोल सेवा की शुरुआत की, जिसके तहत स्लीपर क्लास या अनारक्षित डिब्बों में यात्रा करने वालों को 250 रुपये में दो सूती का चादर, एक तकिया और एक रजाई मुहैया कराया जाएगा. यात्री इन्हें अपने साथ ले जा सकेंगे.

रेलवे के बेंगलुरू संभागीय प्रबंधक संजीव अग्रवाल ने बताया, "नई ई-सेवा हमारी सहयोगी कंपनी (आईआरसीटीसी) द्वारा शुरू की गई है. यह सेवा टिकट की बुकिंग के समय या स्टेशन पर ट्रेन छूटने से पहले ई-हब से ली जा सकती है." इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) ने रेलवे स्टेशनों पर ई-हब की स्थापना की है जहां यात्रियों को ई-कैटरिंग, ई-बेडरोल और रिटायरिंग रूम की ई-बुकिंग की सुविधा मिलती है.

अग्रवाल ने कहा, "अभी तक यह सुविधा केवल एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को ही उपलब्ध थी, जिसका शुल्क टिकट में ही जोड़ दिया जाता है. इस सेवा के माध्यम से यात्री अब ये चीजें खरीद सकेंगे और अपने साथ ले भी जा सकेंगे." इस सेवा के तहत दो चादर और तकिया 140 रुपये में तथा कंबल 110 रुपये में अलग-अलग भी खरीदे जा सकेंगे. अग्रवाल ने बताया कि उनके संभाग में यात्रियों की सुविधा के लिए पीने के पानी की 10 वेंडिंग मशीन लगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा, "हमने अपने संभाग में ऐसी 66 मशीनें लगाने की योजना बनाई है. इनमें आरओ संयंत्र से साफ किया गया पानी उपलब्ध होगा.'

300 मिली. पानी के ग्लास के बिना बरतन के 1 रुपया शुल्क होगा. वहीं, बरतन के साथ 300 मिली पानी का शुल्क 2 रुपया होगा. इसी तरह बिना बरतन के 500 मिली पानी 3 रुपये में और बरतन के साथ 5 रुपये में उपलब्ध होगा. एक लीटर पानी बिना बरतन के 5 रुपये और बरतन के साथ 8 रुपये में मिलेगा. 2 लीटर पानी 8 और 12 रुपये में तथा 20 लीटर पानी 20 और 25 रुपये में मिलेगा. वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एनएस. श्रीधर मूर्ति ने बताया, "ये मशीनें प्लेटफॉर्म पर वहां लगाई जाएंगी जहां आमतौर पर स्लीपर और सामान्य डिब्बे आकर लगते हैं, ताकि यात्री उतरकर पानी खरीद सकें."

NDTV Profit हिंदी
लेखकIANS
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT