भारत में बुलेट ट्रेन शुरू करने की दिशा में रेलवे ने बढ़ाए कदम, प्रोजेक्ट के लिए बनाई विशेष कंपनी

भारत में बुलेट ट्रेन शुरू करने की दिशा में रेलवे ने बढ़ाए कदम, प्रोजेक्ट के लिए बनाई विशेष कंपनी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

भारत में बुलेट ट्रेन शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रेलवे ने मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड ट्रेन परियोजना के क्रियान्वयन के लिए एक विशेष कंपनी (एसपीवी) स्थापित की है।

रेलवे ने इस नई कंपनी का नाम 'नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड' रखा है। बुलेट ट्रेन से मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर की दूरी करीब दो घंटे में पूरी होने की संभावना है। इस ट्रेन की अधिकतम गति 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी।

वर्तमान में, दूरंतो इन दो शहरों की दूरी करीब सात घंटे में पूरी करती है। इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 97,636 करोड़ रुपये है और इसके 81 प्रतिशत हिस्से का वित्त पोषण जापान से ऋण के रूप में किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)