नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने आज से ट्रेनों में तत्काल टिकट की बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। आज से एसी और स्लीपर के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग की टाइमिंग अलग-अलग होगी।
एसी क्लास में तत्काल टिकट के लिए आज से सुबह 10 बजे और नॉन-एसी क्लास के लिए सुबह 11 बजे से बुकिंग की जा सकेगी।
आपको बता दें कि रेलवे ने टिकटों की बुकिंग के समय में अंतर टिकटिंग साइट और बुकिंग विंडो से भीड़ को कम करने के लिए किया है।
रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ऐसा तय किया गया है कि 15 जून से तत्काल टिकटों की बुकिंग का वक्त वातानुकुलित दर्जे के लिए सुबह 10 बजे से और गैर-वातानुकुलित दर्जें के लिए सुबह 11 बजे से शुरू होगा। उन्होंने बताया, सर्वर पर बोझ को कम करके बुकिंग आसान बनाने के लिए यह बदलाव किए गए हैं।
वर्तमान में आईआरसीटीसी की वेबसाइट से एक घंटे में करीब 10-12 हजार टिकटें बुक होती हैं। उन्होंने कहा, वातानुकुलित और गैर-वातानुकुलित दर्जें के तत्काल टिकट बुकिंग का समय बदलने से टिकट खिड़की और बुकिंग वेबसाइटों पर बोझ कम होगा।
(इनपुट्स भाषा से भी)