कोलकाता: दक्षिण पूर्वी रेलवे (एसईआर) ने गुरुवार को हावड़ा-खड़गपुर क्षेत्र के जनरल टिकटों की बुकिंग के लिए मोबाइल ऐप पेश किया। दक्षिण पूर्वी रेलवे के महाप्रबंधक ए.के. गोयल ने यह ऐप पेश करते हुये कहा, ‘‘इससे यात्रियों को टिकट के लिए पंक्ति में खड़े रहने का झंझट खत्म होगा एवं उनका समय बचेगा।’’
दक्षिण पूर्वी रेलवे ने जीपीएस युक्त स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से जनरल टिकटों की बुकिंग का मोबाइल ऐप पेश किया है। इसके जरिये यात्री स्टेशन से 20 मीटर से दो किमी तक के दायरे में अपना टिकट बुक कर सकेंगे।
एसईआर सूत्रों ने बताया कि इस सुविधा के माध्यम से एकतरफा यात्रा, वापसी, प्लेटफॉर्म टिकटों को लिया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि मोबाइल फोन के जरिये टिकटों को रद्द करने की सुविधा नहीं दी गयी है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)