यह ख़बर 13 नवंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

'अर्थव्यवस्था खुली है, जो मरता है, उसे मरने दो'

खास बातें

  • किंगफिशर एयरलाइंस को राहत देने के मामले में बजाज ऑटो के मालिक राहुल बजाज ने कहा है कि निजी कंपनियों को राहत पैकेज देने की जरूरत नहीं है।
New Delhi:

आर्थिक संकट से जूझ रहे किंगफिशर एयरलाइंस को राहत देने के मामले में बजाज ऑटो के मालिक राहुल बजाज ने कहा है कि निजी क्षेत्र की कंपनियों को राहत पैकेज देने की जरूरत नहीं है। बजाज ने कहा कि भारत की अथर्व्यवस्था खुली है और इसमें जो मरता है, उसे मरने दो। साथ ही राहुल बजाज ने कहा कि वह एयर इंडिया को भी राहत पैकेज देने के पक्ष में नहीं हैं। उनका कहना है कि या तो एयर इंडिया का निजीकरण कर देना चाहिए या बेच देना चाहिए या फिर उसे बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि एविएशन सेक्टर में ज्यादा टैक्स की वजह से सभी एयरलाइंस कंपनियां घाटे में चल रही हैं, लेकिन सबने काम करना बंद तो नहीं कर दिया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com