वंदे भारत एक्सप्रेस पर ए राजा ने किया सवाल, रेल मंत्री ने दिया ये जवाब

साथ ही हाल के दिनों में ट्रेन की दुर्घटना में बनी स्थिति के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए और इस पर भी तमाम तरह के सवाल उठे.

वंदे भारत एक्सप्रेस पर ए राजा ने किया सवाल, रेल मंत्री ने दिया ये जवाब

वंदे भारत एक्सप्रेस पीएम की महत्वकांक्षी योजना का हिस्सा है.

नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी सरकार की सबसे महत्वपूर्ण रेल योजना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी है. इस ट्रेन की जितनी तारीफ हुई वह किसी सी छिपी नहीं है. साथ ही हाल के दिनों में ट्रेन की दुर्घटना में बनी स्थिति के वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए और इस पर भी तमाम तरह के सवाल उठे. कई लोगों ने ट्रेन के बनाने में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का सवाल उठाया और सरकार से प्रश्न तक कर डाले. इस बारे में सांसद ए राजा ने भी तारांकित प्रश्न कर रेल मंत्रालय से जवाब मांगा. 
ए राजा ने पूछा -
क्या रेल मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि,
(क) पिछले छह माह में वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में तकनीकी खराबी आने, उनसे पशुओं के टकराने, आदि की कितनी घटनाएं हुई हैं और उनका ब्यौरा क्या है,
(ख) ऐसी घटनाओं, विशेषकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ होने वाली ऐसी घटनाओं के क्या कारण हैं.
(ग) क्या ऐसा फाइबर रिइनफोर्स्ड प्लास्टिक में दोष के कारण है और यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है.
(घ) इन ट्रेनों को दबाव झेलने में सक्षम बनाने हेतु इन्हें कार्बन स्टील से नहीं बनाए जाने के क्या कारण हैं;
(ड.) क्या यह पता लगाने के लिए कोई जांच की गई है कि क्या आपूर्तिकर्ताओं ने रेक के विनिर्माण लिए घटिया गुणवत्ता वाले सामान दिए हैं; और
(च) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?

इस प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा -
(क) से (च) विवरण सभा पटल पर रख दिया गया है.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में तकनीकी खराबी के संबंध में दिनांक 14.12.2022 को लोक सभा में ए राजा द्वारा पूछे जाने वाले तारांकित प्रश्न संख्या 116 के भाग (क) से (च) के उत्तर से संबंधित विवरण इस प्रकार है.
(क) और (ख) - 1 जून, 2022 से संपूर्ण भारतीय रेल पर वंदे भारत गाड़ियों में बियरिंग की विफलता के कारण एक्सल लॉक का 01 मामला तथा जानवर टकराने के 68 मामले सामने आए हैं.
(ग). जी नहीं.
(घ). वंदे भारत सवारी डिब्बे का बाह्य आवरण उच्च श्रेणी के इस्पात से बनाया गया है.
बहरहाल, वंदे भारत गाड़ी के सामने वाले हिस्से में नोज कोन के भाग के रूप में लगाया गया कपलर कवर, जो गाड़ी को वायुगतिकीय (एरोडायनामिक) प्रोफाइल प्रदान करता है, टक्कर के प्रभाव को झेलने वाले फाइबर रीइनफोर्स्ड प्लास्टिक से बनाया गया है.
(ङ) और (च) - सामग्री की सभी आपूर्तियां, क्रय आदेश/कार्ड आदेश के अनुसार किए गए निर्धारित निरीक्षणों के बाद ही स्वीकार की जाती हैं और घटिया गुणवत्ता के मामलों, यदि कोई हों, में ठेके के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जाती है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com