पंजाब 719 करोड़ रुपये का कोष उपयोग करने में विफल : कैग

पंजाब 719 करोड़ रुपये का कोष उपयोग करने में विफल : कैग

पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल (फाइल फोटो)

चंडीगढ़:

नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार केंद्र को उपयोग प्रमाणपत्र देने में देरी से पंजाब 719.50 करोड़ रुपये का कोष का उपयोग नहीं कर सका.

पंजाब विधानसभा के अंतिम दिन पेश कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि 13वें वित्त आयोग (टीएफसी) ने दिसंबर 2009 को सौंपी अपनी रिपोर्ट में पंजाब में सीमावर्ती क्षेत्रों, धरोहर के विकास तथा पुलिस प्रशिक्षण समेत 22 मद में 5,510.27 करोड़ रुपये का अनुदान कोष जारी करने की सिफारिश की थी.

पंजाब सरकार द्वारा 2010-15 के दौरान प्राप्त अनुदान के अनुकूल उपयोग का पता लगाने के लिए टीएफसी के तहत 22 अनुदान में से आठ के मामले में वित्त विभाग तथा संबंधित विभागों के ऑडिट किए गए मार्च 2015 को समाप्त अवधि के लिए गैर-सरकारी उपक्रमों पर रिपोर्ट में कहा गया है कि टीएफसी की सिफारिश के 22 अनुदान के तहत कुल 5,510.27 करोड़ रुपये में से पंजाब सरकार 2010-15 के दौरान केवल 4,886.95 करोड़ रुपये (89 प्रतिशत) का उपयोग कर सकी.

रिपोर्ट के अनुसार चुने गए आठ अनुदानों के तहत कुल 3,466.80 करोड़ रुपये के आबंटन में से पंजाब सरकार 2010-15 के दौरान केवल 2,747.30 करोड़ रुपये उपयोग कर सकी. कोष के उपयोग में देरी तथा उपयोग प्रमाणपत्र केंद्र को देने में विलम्ब के कारण 719.50 करोड़ रुपये का उपयोग नहीं हो सका.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com