यह ख़बर 25 मार्च, 2012 को प्रकाशित हुई थी

छोटे निवेशकों के हित की रक्षा करे सेबी : प्रणब

खास बातें

  • केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से कहा कि वह तत्पर होकर खुदरा निवेशकों के हितों की रक्षा करे।
नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से कहा कि वह तत्पर होकर खुदरा निवेशकों के हितों की रक्षा करे।

बोर्ड की बैठक के बाद सेबी के अध्यक्ष यू.के.सिन्हा ने पत्रकारों को बताया ‘‘वित्त मंत्री ने हमें छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा एवं बाजार विनियमन और विकास की दिशा में तत्परता से काम करने का निर्देश दिया।’’ बैठक की अध्यक्षता प्रणव मुखर्जी ने की। सिन्हा ने बताया कि नीतिगत मोर्चे पर सेबी से सरकार की अपेक्षाओं के बारे में भी बैठक में चर्चा की गई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com