इंद्रा नूयी ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था शानदार प्रगति कर रही है.
वाशिंगटन: पेप्सीको की चेयरपर्सन इंद्रा नूयी ने बुधवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था शानदार प्रगति कर रही है और 21वीं सदी के जीवन की जरूरतों के अनुरूप खुद को ढाल रही है.
विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग 30 पायदान सुधरकर 100 पर पहुंचने की रिपोर्ट के एक दिन बाद उन्होंने यह बात कही. नरेंद्र मोदी के 2014 में सत्ता संभालने के बाद भारत की रैंकिंग 142 और पिछले साल 130 थी.
VIDEO : कारोबार आसान हुआ
भारतीय-अमेरिकी नूयी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था शानदार प्रगति कर रही है और 21वीं सदी के जीवन की जरूरतों के अनुरूप खुद को ढाल रही है, खासकर जब बात डिजिटल बुनियादी ढांचे की आती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)