नई दिल्ली: वैश्विक बाजारों में जारी सकारात्मक रुख के बावजूद स्थानीय वायदा बाजार में आज सटोरियों की मुनाफा वसूली से चांदी वायदा भाव 62 रुपये घटकर 39,756 रुपये प्रति किलो रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह के डिलीवरी अनुबंध के लिये भाव 62 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत घटकर 39,756 रुपये प्रति किलो रह गया. इस अनुबंध में 760 लॉट के लिये कारोबार किया गया. दूर दिसंबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध में चांदी वायदा भाव 31 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत घटकर 40,435 रुपये प्रति किलो रहा। इस अनुबंध के तहत 206 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
यह भी पढ़ें: GST : पहली रिटर्न फाइलिंग से ही सरकारी खजाना मालामाल- 10 खास बातें
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि मौजूदा ऊंचे दाम पर मुनाफा वसूली निकलने से ही मुख्यतौर पर चांदी वायदा भाव में गिरावट रही, हालांकि विदेशों में भाव ऊंचे रहने से गिरावट पर काफी हद तक अंकुश लग गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में चांदी का भाव 0.12 प्रतिशत बढ़कर 17.37 डालर प्रति औंस हो गया.
VIDEO: छोटे उद्योगों पर जीएसटी का बुरा असर
इनपुट : भाषा