वर्तमान अप्रत्यक्ष कर प्रणाली पूरी तरह गड़बड़ है : अरुण जेटली

वर्तमान अप्रत्यक्ष कर प्रणाली पूरी तरह गड़बड़ है : अरुण जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली (फाइल फोटो)

कोच्चि:

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्तमान अप्रत्यक्ष कर प्रणाली को पूरी तरह से गड़बड़ बताया और राजनीतिक दलों और राज्य सरकारों से वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) सुधारों को लागू करने में सहयोग करने को कहा।

जेटली ने कहा, यह पूरी तरह गड़बड़ है, क्योंकि कोई कच्चे माल को उपजाता और उसका निर्माण करता है, वह उसे दूसरे राज्य में भेजता है... वह वैट चुकाता है... जब वह किसी लोकप्रिय शहर में पहुंचता है, तो वह ऑक्ट्राई चुकाता है.. वह अब मूल्य संवर्धन करते हैं। मूल्य संवर्धित उत्पाद पर फिर कर लगेगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, और यह सिलसिला चलता रहता है, जब यह उपभोक्ता को भेजा जाता है चार गुना बढ़ जाता है... हर बार जो कर चुकाया जाता है उस पर अगले जंक्शन पर फिर कर चुकाना पड़ता है। ऐसे में कर पर भी कर चुकाना पड़ता है। ऐसे में एक उत्पाद जिसका मूल्य 'एक्स' है अब 'एक्स' जमा 'वाई' हो जाता है।