खास बातें
- वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि ईरान के खिलाफ अमेरिकी और यूरोपीय पाबंदियों के बावजूद भारत ईरान से पेट्रोलियम आयात में कमी नहीं करेगा।
शिकागो: वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि ईरान के खिलाफ अमेरिकी और यूरोपीय पाबंदियों के बावजूद भारत ईरान से पेट्रोलियम आयात में कमी नहीं करेगा। भारत अपनी तेल जरूरतों का 12 प्रतिशत ईरान से आयात करता है।
मुखर्जी ने कहा, ‘‘ ईरान से आयात में तेज कटौती करने पर किसी तरह का निर्णय करना भारत के लिए संभव नहीं है क्योंकि जो देश उभरती अर्थव्यवस्थाओं की जरूरत पूरी कर सकते हैं, ईरान उनमें एक महत्वपूर्ण देश है।’’ अमेरिकी निवेश आकर्षित करने के लिए अपनी दो दिवसीय यात्रा के अंतिम दिन मुखर्जी ने कहा, ‘‘ कुछ अन्य देश मसलन सउदी अरब, नाइजीरिया एवं अन्य खाड़ी देश भी योगदान करते हैं, लेकिन ईरान का योगदान उल्लेखनीय है।’’
वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ हम (भारत) हर साल 11 करोड़ टन कच्च तेल आयात करते हैं। हम ईरान से आयात नहीं घटाएंगे। ईरान पर अमेरिकी और यूरोपीय पाबंदियों के बावजूद भारत के लिए यह एक महत्वपूर्ण देश है।’’ विश्व का चौथा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश ईरान का दूसरा सबसे बड़ा तेल ग्राहक है, जबकि चीन उसका सबसे बड़ा तेल ग्राहक देश है। उल्लेखनीय है कि ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने उस पर कई तरह की पाबंदियां लगा रखी हैं।