यह ख़बर 05 मार्च, 2011 को प्रकाशित हुई थी

सेबी बोर्ड के सदस्यों ने वित्तमंत्री से मुलाकात की

खास बातें

  • वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने सेबी के अधिकारियों और नवनियुक्त अध्यक्ष यूके सिन्हा से भेंट की और नियामक के गतिविधियों की समीक्षा की।
New Delhi:

वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के अधिकारियों और नवनियुक्त अध्यक्ष यूके सिन्हा से भेंट की और नियामक के गतिविधियों की समीक्षा की। सेबी के अधिकारियों से मुलाकात के बाद मुखर्जी ने कहा, हमने (सेबी) बोर्ड के सदस्यों के साथ उपयोगी बातचीत की। नियामक द्वारा संचालित गतिविधियों पर सिन्हा ने एक प्रजेंटेशन दिया। मुखर्जी ने कहा, जैसा कि हम जानते हैं, कई सुधार हो रहे हैं और दूसरी गतिविधियां चल रही हैं। परंपरा के अनुरूप वित्तमंत्री ने बजट पेश करने के बाद सेबी के बोर्ड से मुलाकात किया। मुखर्जी ने बजट में म्युचुअल कोष में विदेशी संस्थाओं के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की बात की है, जिससे पूंजी बाजार में कोष का प्रवाह बढ़ेगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com