यह ख़बर 30 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

बिजली ठप : हवाईअड्डे की सेवाओं पर कोई असर नहीं

खास बातें

  • उत्तरी ग्रिड में खराबी की वजह से सोमवार को सुबह से छह राज्यों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई लेकिन दिल्ली हवाईअड्डे के कामकाज पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ।
नई दिल्ली:

उत्तरी ग्रिड में खराबी की वजह से सोमवार को सुबह से छह राज्यों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई लेकिन दिल्ली हवाईअड्डे के कामकाज पर इसका ज्यादा असर नहीं हुआ।

हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया ‘‘जैसे ही बिजली आपूर्ति बाधित हुई, हमने अपनी सभी आवश्यक सेवाओं जैसे विमानों का आगमन, उनकी रवानगी, चेक इन, सामान लाना ले जाना, एयरोब्रिज सेवाओं आदि को हमारी बैकअप प्रणाली पर डाल दिया। इसलिए सभी काम सामान्य तरीके से हुए।’’

उन्होंने बताया ‘‘हमारे पास दुनिया भर में सर्वोत्तम मानी जाने वाली डीजी (डीजल जनरेटिंग) बैकअप प्रणाली है। हालांकि हमारी गैर जरूरी सेवाओं में कोई व्यवधान हो सकता है।’’ ऐसी खबरें हैं कि टर्मिनल एक डी पर और टर्मिनल तीन के कुछ भागों में वातानुकूलित यंत्र काम नहीं कर रहा है। हवाईअड्डे पर कुछ खुदरा सामान की दुकानों पर बिजली भी नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रवक्ता ने बताया ‘‘कुल मिला कर हमारी 95 फीसदी सेवाओं पर उत्तरी ग्रिड की खराबी का कोई असर नहीं पड़ा।’’