पंजाब नेशनल बैंक ने होम और कार लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया

पंजाब नेशनल बैंक ने होम और कार लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने नये आवास व कार ऋणों के लिए प्रोसेसिंग चार्ज और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज में सितंबर के आखिर तक छूट देने की घोषणा की है। बैंक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि तीन महीने की यह ‘मानसून छूट’ 30 सितंबर तक जारी रहेगी।

इसके अनुसार इस अवधि के दौरान बैंक एक जुलाई से 30 सितंबर तक आवास व कार ऋणों के लिए प्रसंस्करण शुल्कों व दस्तावेज शुल्कों में पूरी तरह छूट देगा।

इसके अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान बैंक खुदरा विशेषकर आवास, कार तथा शिक्षा खंड पर ध्यान केंद्रित करेगा। बैंक का दावा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में इस तरह की पेशकश करने वाला यह पहला बैंक है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com