पीएम मोदी ने एनवीडिया के सीईओ से एआई की दुनिया में भारत की क्षमताओं पर चर्चा की

इस बैठक के दौरान मोदी और हुआंग के बीच कृत्रिम मेधा (एआई) की दुनिया में भारत की क्षमताओं पर विस्तार से चर्चा हुई.

पीएम मोदी ने एनवीडिया के सीईओ से एआई की दुनिया में भारत की क्षमताओं पर चर्चा की

एनवीडिया के प्रमुख जेनसेन ने की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली:

अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी एनवीडिया (NVIDIA) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जेन्सेन हुआंग ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. इस बैठक के दौरान मोदी और हुआंग के बीच कृत्रिम मेधा (एआई) की दुनिया में भारत की क्षमताओं पर विस्तार से चर्चा हुई. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘एनवीडिया के सीईओ जेन्सेन हुआंग के साथ शानदार बैठक हुई. हमने एआई की दुनिया में भारत की समृद्ध क्षमता के बारे में विस्तार से बात की.''

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जेन्सेन हुआंग ने इस क्षेत्र में भारत द्वारा की गई प्रगति की सराहना की और वह भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को लेकर भी उतने ही उत्साहित थे.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनवीडिया कॉरपोरेशन एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसकी स्थापना 5 अप्रैल, 1993 को जेन्सेन हुआंग, क्रिस मालाचोव्स्की और कर्टिस प्रियम द्वारा गेमिंग और मल्टीमीडिया बाजारों में थ्री डी ग्राफिक्स लाने की दृष्टि से की गई थी.