आम आदमी के लिए खुशखबरी, पेट्रोल और डीजल हुए सस्‍ते

नई दिल्‍ली:

तेल कंपनियों ने एक बार फिर आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की घोषणा की है। पेट्रोल 80 पैसे प्रति लीटर सस्‍ता हुआ है जबकि डीजल की कीमतों में 1.30 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है।

सरकारी पेट्रोलियम वितरण कंपनी, इंडियन ऑयल कापरेरेशन ने कहा कि नई दरें बुधवार आधी रात से लागू होंगी। ताजा कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 59.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 47.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

आईओसी ने कहा है, 'कीमतों में पिछले संशोधन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल और पेट्रोल की कीमतों तथा रुपया-डॉलर की विनिमय दर के रुझान से दरों में और कमी करने की स्थिति बनी और इसका लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।

फरवरी और मार्च 2015 की वृद्धि से पहले अगस्त 2014 के बाद 10 बार पेट्रोल के दाम घटाये गये जबकि अक्टूबर 2014 से अब तक छह बार डीजल के दाम में कटौती की गई। कुल मिलाकर 10 बार में पेट्रोल के दाम में 17.11 रुपये प्रति लीटर और नियंत्रण मुक्त किये जाने के बाद अक्टूबर से डीजल के दाम में 12.96 रुपये लीटर की कटौती हो चुकी है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड हर महीने की पहली और 15 तारीख को पखवाड़े की औसत आयात लागत तथा डॉलर-रुपया विनिमय की औसत दर के अनुसार दाम तय करतीं हैं।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com