नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की दरों में गिरावट आई है। मंगलवार को पेट्रोल के दाम 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम 71 पैसे प्रति लीटर घटा दिए गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों व रुपए में सुधार के मद्देनजर यह कदम उठाया गया। बताते चलें, इससे पहले मई से पेट्रोल के दाम लगातार तीन बार बढ़ाए गए थे, जबकि डीजल के दाम में इस महीने दूसरी बार कम किए गए हैं।
देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कहा है कि दिल्ली में पेट्रोल बुधवार से 66.62 रुपये प्रति लीटर की कीमत में उपलब्ध होगा, जो अभी 66.93 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध है। इसी प्रकार डीजल 50.22 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा। अभी डीजल की कीमत 50.93 रुपए प्रति लीटर है।
गौरतलब है कि इससे पहले पेट्रोलियम उत्पादों के दाम 16 जून को संशोधित किए गए थे, जब पेट्रोल की कीमत 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई थी। जबकि डीजल की कीमत 1.35 रुपए प्रति लीटर घटाई गई थी।