पेट्रोल की कीमत में 1.39 रुपये की बढ़ोतरी, डीजल भी 1.04 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

पेट्रोल की कीमत में 1.39 रुपये की बढ़ोतरी, डीजल भी 1.04 रुपये प्रति लीटर हुआ महंगा

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

नई दिल्‍ली:

तेल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. पेट्रोल की कीमत में 1.39 रुपये और डीजल की कीमत में 1.04 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कहा है कि यह बढ़ोतरी शनिवार आधी रात से लागू होगी.

आईओसी ने यह भी कहा है कि इसका इरादा जल्द ही पायलट आधार पर उदयपुर, जमशेदपुर, पॉन्‍डीचेरी, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजना बदलाव की शुरुआत करने की है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com