यह ख़बर 30 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

पेट्रोल के दाम 65 पैसे घटे, डीजल पर फैसला प्रधानमंत्री के लौटने पर

नई दिल्ली:

तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम आज मध्यरात्रि से 54 पैसे लीटर (दिल्ली में वैट सहित 65 पैसे) घटा दिए हैं, लेकिन डीजल के दाम में पिछले पांच साल में पहली बार संभावित कटौती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लौटने तक रोक दिया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने इससे पहले 16 सितंबर को लागत बढ़ने के बावजूद दाम नहीं बढ़ाये थे, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम नीचे आने के बाद इसमें कटौती की है। आज आधी रात से पेट्रोल के दाम मूल्य वर्धित कर (वैट) शामिल किए बिना 54 पैसे लीटर कम किए गए हैं।

इस कटौती के साथ दिल्ली में वैट सहित पेट्रोल का दाम 65 पैसे लीटर घटकर 67.86 रुपये लीटर होगा। वहीं मुंबई में वैट सहित पेट्रोल का दाम 68 पैसे घटकर 75.73 रुपये लीटर रह जाएगा।

देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने से पेट्रोल के साथ साथ बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलेंडर का दाम भी 21 रुपये कम किया गया है। दिल्ली में कटौती के बाद इसका दाम 880 रुपये प्रति सिलेंडर होगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बहरहाल, डीजल के दाम में कटौती को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका से लौटने तक रोक दिया गया। यह कटौती अगर होती है तो जनवरी 2009 के बाद पहली बार डीजल के दाम कम होंगे।
केंद्र सरकार ने इससे पहले जनवरी, 2013 में डीजल के दाम में हर महीने 40 से 50 पैसे लीटर की वृद्धि का फैसला किया था। मंत्रिमंडल के इस फैसले को देखते हुये पेट्रोलियम मंत्रालय को लगता है कि वह अपने स्तर पर डीजल के मामले निर्णय नहीं कर सकता।