कुछ शहरों में तेल की कीमतों में मामूली से वृद्धि हुई है.
नई दिल्ली: Fuel Price Today 21 October: तेल कंपनियों ने आज यानी 21 अक्टूबर के पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel Price) के भाव जारी कर दिए हैं. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे महानगरों में इनकी कीमतें में कोई बदलाव नहीं हुआ है. केंद्र सरकार ने 22 मई को ईंधन पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी. जिसके साथ ही देश में पेट्रोल 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये सस्ता हो गया था. तभी से इनके दामों में वृद्धि नहीं हुई है.
तेल कंपनियों द्वारा जारी रेट के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.28 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत 102.63 रुपये और 94.24 रुपये और कोलकाता में 106.03 रुपये और 92.76 रुपये बनीं हुई हैं.
ये भी पढ़ें- इंडिगो घरेलू मार्गों पर आठ नई उड़ानें करेगी शुरू, राज्यों के बीच संपर्क सेवा में होगा सुधार
तेल की कीमतें :
| शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
|---|
| दिल्ली | 96.72 | 89.62 |
| कोलकाता | 106.03 | 92.76 |
| मुंबई | 106.31 | 94.27 |
| चेन्नई | 102.63 | 94.24 |
कुछ शहरों में तेल की कीमतों में मामूली से वृद्धि हुई है. नीचे बताई गई प्रक्रिया के तहत आपके शहर में इनके क्या दाम हैं, ये पता कर सकते हैं.
घर बैठै पेट्रोल-डीजल की नई कीमत
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों पर ईंधन तेल के घरेलू दाम निर्भर करते हैं. अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल के दामों की समीक्षा रोज तेल कंपनियों द्वारा की जाती है और इसके आधार पर नए दाम हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं. घर बैठे भी तेल की नए भाव का पता कर सकते हैं. घर बैठे अपने शहर में तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा.
Video : ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने दिया इस्तीफा, क्या ऋषि को मिलेगी पीएम की कुर्सी?