Petrol-Diesel Price Today : CNG हो चुका है महंगा, पेट्रोल-डीजल की बारी; चुनावी सरगर्मी में आज ये हैं रेट

Petrol, Diesel Price Today : पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लिहाज से ये अहम है क्योंकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव नतीजों के बाद इसका असर दामों पर पड़ेगा. कीमतों में बढ़ोतरी वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में अधिक स्पष्टता आने के इंतजार में है.

Petrol-Diesel Price Today : CNG हो चुका है महंगा, पेट्रोल-डीजल की बारी; चुनावी सरगर्मी में आज ये हैं रेट

Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल के दामों में आज बदलाव नहीं, लेकिन जल्द बढ़ेंगी कीमतें.

नई दिल्ली:

Fuel Price Today : देश में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के तहत मतगणना हो रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लिहाज से ये अहम है क्योंकि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव नतीजों के बाद इसका असर दामों पर पड़ेगा. कीमतों में बढ़ोतरी वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में अधिक स्पष्टता आने के इंतजार में है. कच्चा तेल बुधवार की शाम तक 129 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहा था. वहीं, गुरुवार की सुबह अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 2% की बढ़त के साथ 113.2 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. 

उधर, सीएनजी के दाम भी बढ़ गए हैं, ऐसे में इतना तो साफ है कि अगले कुछ ही दिनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में अप्रत्याशित तेजी देखी जा सकती है. बता दें कि अभी मंगलवार को ही दिल्ली और आसपास के शहरों में सीएनजी के दाम मंगलवार को 50 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से बढ़ा दिए गए. दिल्ली में सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट पर नई दरों की जानकारी दी गई है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.

फिलहाल, देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के ये दाम चल रहे हैं.

पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹95.41 प्रति लीटर; डीजल - ₹86.67 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹109.98 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.14 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹104.67 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.79 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 101.40 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹91.43 प्रति लीटर

नोएडा: पेट्रोल – ₹95.51 प्रति लीटर; डीजल – ₹87.01 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – ₹107.23 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.87 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹100.58 प्रति लीटर; डीजल – ₹85.01 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 95.28 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 86.80 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल- 106.48 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.63 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल – ₹94.23 प्रति लीटर; डीजल – 80.90 रुपये प्रति लीटर

जयपुर: पेट्रोल- 107.02 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 90.66 रुपये प्रति लीटर

ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि  आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.