अब लिफाफे में अपनों को दें प्यार का शगुन, पेटीएम ने 'पोस्टकार्ड' का नाम 'लिफाफा' किया

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अबॉट ने कहा कि पेटीएम लिफाफा ने बहुत ही कम समय में अच्छी खासी प्रसिद्धि हासिल की है.

अब लिफाफे में अपनों को दें प्यार का शगुन, पेटीएम ने 'पोस्टकार्ड' का नाम 'लिफाफा' किया

डिजिटल भुगतानों को लेकर पेटीएम बहुत तेजी से लोगों में अपनी पैठ जमा रहा है

नई दिल्ली:

किसी भी शुभ अवसर पर शगुन के तौर पर कुछ नकद राशि भी दी जाती है. इस व्यवस्था को सरल बनाने के लिए पोस्टकार्ट योजना लॉन्च की थी.  इस राखी पेटीएम ने ग्राहकों को इस खास मौके पर कैशलेस होने में सक्षम करने के लिए शगुन के डिजिटल संस्करण 'पोस्टकार्ड' को लांच किया था, जिसका नाम बदलकर अब 'लिफाफा' कर दिया गया है. ग्राहक इस फीचर का प्रयोग करके एक-दूसरे के साथ तुरंत ही नकद साझा कर सकते हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा कि लांच करने के 24 घंटे के अंदर ही, पेटीएम ने अपनी 'राखी थीम' के लेन-देन में भारी वृद्धि दर्ज की. तीन हफ्तों में, इस सेवा पर 5 लाख लेन-देन पंजीकृत किए गए हैं. 

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक अबॉट ने कहा कि पेटीएम लिफाफा ने बहुत ही कम समय में अच्छी खासी प्रसिद्धि हासिल की है. हम इसे 'लिफाफा' नाम से रिब्रांडिंग कर रहे हैं, क्योंकि एक देसी शब्द जो पीढ़ियों को भावनात्मक रूप से जोड़ता है और सामाजिक तौर पर प्रासंगिक है.

पेटीएम अपने प्लेटफार्म पर सहज डिजिटल भुगतानों की ताकत का अनुभव कराकर ज्यादा उपभोक्ताओं को सक्षम करके नकद को प्रतिस्थापित करने की कोशिश कर रही है.


(इनपुट आईएएनएस से)

 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com