यह ख़बर 02 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

पवनहंस ने पूर्वोत्तर में वाणिज्यिक परिचालन रोका

खास बातें

  • कंपनी ने यह कदम शनिवार की दुर्घटना को देखते हुए उठाया है जिसमें अरूणाचलप्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू को ले जा रहा हेलीकाप्टर गायब हो गया है।
नई दिल्ली:

सार्वजनिक क्षेत्र की पवन हंस ने पूर्वोत्तर में अपने वाणिज्यिक परिचालन को फिलहाल रोकने की घोषणा रविवार को की। कंपनी ने यह कदम शनिवार की दुर्घटना को देखते हुए उठाया है जिसमें अरूणाचलप्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू को ले जा रहा हेलीकाप्टर गायब हो गया है। पवनहंस के अधिकारी ने कहा, हेलीकॉप्टर गायब होने की घटना को देखते हुए पवनहंस हेलीकाप्टर्स ने पूर्वोत्तर में अपना वाणिज्यिक परिचालन फौरी तौर पर रोक दिया है। उन्होंने कहा कि अब हेलीकाप्टर तलाशी एवं बचाव अभियान के लिए उपलब्ध हैं। डजीसीए ने मौजूदा हालात की समीक्षा की है। कंपनी के डीजीएम (अभियांत्रिकी) संजीव राजदान के बयान में कहा गया है कि खांडू को ले जा रहा हेलीकाप्टर, नया था जिसे पिछले साल ही खरीदा गया था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com