ADVERTISEMENT

महंगाई को पीछे छोड़ देश में लोगों ने धड़ल्ले से खरीदी गाड़ियां

देश में वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 में 15.28 फीसदी बढ़कर 2,11,20,441 इकाई पर पहुंच गई. इसमें यात्री वाहनों और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने यह जानकारी दी. फाडा ने एक बयान में बताया कि 2021 में भारत में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 1,83,21,760 इकाई थी. पिछले वर्ष 1,53,88,062 इकाइयों की कुल खुदरा बिक्री हुई थी जो 2021 में बिके 1,35,73,682 वाहनों से 13.37 फीसदी अधिक है.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी01:02 PM IST, 05 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

देश में वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 में 15.28 फीसदी बढ़कर 2,11,20,441 इकाई पर पहुंच गई. इसमें यात्री वाहनों और ट्रैक्टर की रिकॉर्ड बिक्री हुई है. वाहन डीलर संघों के महासंघ (फाडा) ने यह जानकारी दी. फाडा ने एक बयान में बताया कि 2021 में भारत में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 1,83,21,760 इकाई थी. पिछले वर्ष 1,53,88,062 इकाइयों की कुल खुदरा बिक्री हुई थी जो 2021 में बिके 1,35,73,682 वाहनों से 13.37 फीसदी अधिक है. 2022 में 34,31,497 यात्री वाहन (पीवी) की खुदरा बिक्री हुई. यह 2021 में बिके 29,49,182 वाहनों से 16.35 फीसदी अधिक है.

फाडा के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने कहा, ‘‘कैलेंडर वर्ष 2022 में वाहनों की कुल खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 15 फीसदी बढ़ी और 2020 की तुलना में यह 17 फीसदी बढ़ी. हालांकि कोविड से पहले के वर्ष 2019 के मुकाबले बिक्री में 10 फीसदी की गिरावट हुई है.''

सिंघानिया ने कहा, ‘‘इस दौरान पीवी श्रेणी में तेजी जारी रही और 2022 के दौरान इस श्रेणी की 34.31 लाख इकाइयां बिकीं. यह यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है.'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुद्रास्फीति बढ़ने, वाहन खरीदने की बढ़ती लागत, ग्रामीण बाजारों में रौनक पूरी तरह से नहीं लौटने और इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ने की वजह से आईसीई (इंटरनल कम्बशन इंजन) दो पहिया श्रेणी में बिक्री कम रही है.''

वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 2022 में 8,65,344 इकाई रही जो 2021 में बिके 6,55,696 वाहनों से 31.97 फीसदी अधिक है. सिंघानिया ने बताया कि वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में बिक्री 2022 में लगातार बढ़ी है और यह 2019 की बिक्री के लगभग बराबर पहुंच गई है.

उन्होंने कहा कि तीन पहिया वाहन की श्रेणी में बिक्री कोविड के दौरान बहुत प्रभावित हुई थी लेकिन अब इसमें भी अच्छा पुनरुद्धार हुआ है. इस श्रेणी में इलेक्ट्रिक रिक्शा उप श्रेणी ने तीन अंक की वृद्धि हासिल की है जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार की हिस्सेदारी 50 फीसदी से अधिक होने जा रही है.

पिछले वर्ष 6,40,559 तिपहिया वाहन बिके, जो 2021 में बिके 3,73,562 वाहनों से 71.47 फीसदी अधिक है. सिंघानिया ने कहा कि पीवी के अलावा ट्रैक्टर श्रेणी में बिक्री 2021, 2020 और 2019 से अधिक रही है. ट्रैक्टर की 7.94 इकाई बिकीं जो इसकी नए सर्वकालिक उच्च बिक्री है। 2021 में 7,69,638 ट्रैक्टर बिके थे.

फाडा ने कहा कि दिसंबर 2022 में कुल वाहनों की खुदरा बिक्री 5.4 फीसदी गिरकर 16,22,317 इकाई रही है जो एक साल पहले समान महीने में 17,14,942 इकाई थी. पिछले महीने कुल 11,33,138 दो पहिया वाहन बिके जो दिसंबर 2021 में बिके 12,75,894 वाहनों से 11.19 फीसदी कम है.

आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2022 में 2,80,016 यात्री वाहन बिके जो एक साल पहले की 2,58,921 इकाई की तुलना में 8.15 फीसदी अधिक है. बीते महीने 66,945 वाणिज्यिक वाहन बिके हैं जो दिसंबर के 60,491 इकाइयों की तुलना में 10.67 फीसदी अधिक है.

फाडा ने कहा कि मुद्रास्फीति के दबाव, वाहन नियमों में आगामी बदलाव के चलते मूल्य वृद्धि की वजह से 2022-23 की अंतिम तिमाही को लेकर उसने सतर्क रूख अपनाया है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT