खास बातें
- सरकार एक अहम नीतिगत कदम के तहत नए पेट्रोल पंपों और एलपीजी डीलरशिप आवंटन में अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की योजना बना रही है।
नई दिल्ली: सरकार एक महत्वपूर्ण नीतिगत कदम उठाते हुए नए पेट्रोल पंपों और एलपीजी डीलरशिप आवंटन में भी अन्य पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की योजना बना रही है। अभी 25 फीसदी पेट्रोल पंप SC/ST के लिए आरक्षित है। इस नए बदलाव के बहाने ओबीसी को साधने की तैयारी हो रही है।
पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए दिशा-निर्देश तय हो रहे हैं। ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण तय करने के लिए SC/ST के कोटे में ढाई फीसदी की कमी की जाएगी। उम्मीद है कि पांच राज्यों में चुनावी प्रक्रिया खत्म होने के बाद नए दिशा-निर्देशों का ऐलान कर दिया जाएगा।