यह ख़बर 25 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अमेरिकी अर्थव्यवस्था को आउटसोर्सिंग से दूर ले जाएंगे ओबामा

खास बातें

  • अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश की अर्थव्यवस्था का एक ऐसा खाका पेश किया है जिसके तहत अमेरिका को आउटसोर्सिंग, खराब कर्ज और कृत्रिम मुनाफे से दूर ले जाया जाएगा।
वाशिंगटन:

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश की अर्थव्यवस्था का एक ऐसा खाका पेश किया है जिसके तहत अमेरिका को आउटसोर्सिंग, खराब कर्ज और कृत्रिम मुनाफे से दूर ले जाया जाएगा।

ओबामा ने कांग्रेस में अपने संबोधन में कहा, ‘‘नहीं हम आउटसोर्सिंग, कर्ज और नकली मुनाफे से कमजोर हो चुकी अर्थव्यवस्था की ओर नहीं जाएंगे।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि अर्थव्यवस्था का यह खाका अमेरिकी विनिर्माण, ऊर्जा, अमेरिकी श्रमिकों के कौशल और अमेरिकी मूल्यों के नवीकरण के लिए तैयार किया गया है। अपने संबोधन में ओबामा ने देशवासियों को याद दिलाया कि क्यों अमेरिका दुनिया में सबसे आगे है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘हम ऐसा भविष्य चाहते हैं जहां ऊर्जा और सुरक्षा पर हमारा अपना नियंत्रण हो और हमारी समृद्धि दुनिया के अस्थिर हिस्से से न जुड़ी हो। ऐसी अर्थव्यवस्था जो लंबे समय तक टिकने वाली हो।’’