डिजिटल पेमेंट पर सरकार ने 1 करोड़ रुपये तक के इनाम रखे, स्कीम क्रिसमस से शुरू- 10 खास बातें

डिजिटल पेमेंट पर सरकार ने 1 करोड़ रुपये तक के इनाम रखे,  स्कीम क्रिसमस से शुरू- 10 खास बातें

लकी ग्राहक योजना और डिजिटल धन व्यापारी योजना 25 दिसंबर से शुरू... (प्रतीकात्मक फोटो)

खास बातें

  • कस्टमर्स और कारोबारियों के लिए दो योजनाओं का ऐलान
  • ये दोनों इनामी योजना हैं और नीति आयोग के सीईओ ने इनका ऐलान किया है
  • ये इनामी योजनाएं 25 तारीख क्रिसमस से शुरू, जानें डीटेल
नई दिल्ली:

नकदीरहित अर्थव्यवस्था (कैशलेस इकॉनमी) को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार की ओर से शानदार इनामों की घोषणा की गई है. ग्राहकों के लिए लकी ग्राहक योजना और व्यापारियों के लिए डिजी धन व्यापारी योजना शुरू की गई हैं. नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इन योजनाओं के बारे में गुरुवार को जानकारी दी.

इन घोषणाओं से जुड़ी खास बातें...

  1. सरकार ने डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिये दैनिक, साप्ताहिक और एक बड़ा पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.
  2. 'लकी ग्राहक योजना' के तहत रोज 15000 विजेताओं का चयन होगा. हर विजेता को 1000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा.
  3. इस योजना के तहत एनपीसीआई यानी नेशनल पेमेंट्स कमिशन ऑफ इंडिया की ओर से क्रिसमस के त्योहार यानी 25 दिसंबर से ये पुरस्कार दिए जाएंगे
  4. सरकार की यह योजना 100 दिन तक चलेगी.
  5. 'डिजिटल धन व्यापारी योजना' में कारोबारियों के लिए ईनाम रखा गया है. यह योजना भी 25 तारीख से ही शुरू की जा रही है.
  6. व्यापारी योजना के तहत हर हफ्ते 7 हजार अवॉर्ड दिए जाएंगे और अवॉर्ड में अधिकतम 50 हजार रुपए की राशि दी जाएगी.
  7. 14 अप्रैल को तीन मेगा ड्रॉ निकाले जाएंगे. इनमें विजेताओं को 1 करोड़ रुपए, 50 लाख रुपए और 25 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
  8. प्राइवेट कार्ड- वॉलेट इस योजना में शामिल नहीं हैं. 3000 से ज़्यादा की पेमेंट भी इस योजना में शामिल नहीं है.
  9. 50 रुपए से 3000 रुपए तक की पेमेंट करने वालों के लिए योजना लाई गई है
  10. उपभोक्ता और कारोबारियों को ई-पेमेंट्स के प्रयोग के लिए प्रोत्साहन देने के लिए 340 करोड़ रुपये के बजट की ये योजनाएं पेश की गई हैं.
-- --- --- --- ---
पढ़ें- सरकार ने कहा- अब 500 के नए नोट ज्यादा छापे जाएंगे, 50% पुराने नोट बदले जा चुके
-- --- --- --- ---
(एजेंसियों से भी इनपुट)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com