यह ख़बर 25 जुलाई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

नोएडा : फ्लैट खरीदार आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

खास बातें

  • नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट खरीदने वाले 30 हज़ार से ज्यादा लोग अपनी आवाज बुलंद करने के लिए दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं।
नोएडा:

नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट खरीदने वाले 30 हज़ार से ज्यादा लोग एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद करने के लिए दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं। ये वे लोग हैं जिन्होंने ग्रेटर नोएडा के पतवाड़ी और शाहबेरी गांव में बिल्डरों के प्रोजेक्ट में पैसा लगाया था लेकिन इन दोनों गांवों में ली गई किसानों की जमीन लौटाने के कोर्ट के आदेश से इन खरीदारों की नींद उड़ गई है। इससे पहले शनिवार को भी वो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर चुके हैं।  फ्लैट खरीदने वाले मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट का भी दरवाज़ा खटखटाने वाले हैं। नोएडा एक्सटेंशन फ्लैट बायर्स एसोसिएशन को उम्मीद है कि हाईकोर्ट उनकी याचिका मंजूर करके उन्हें भी इस मामले में एक पक्ष बनाएगा। हाईकोर्ट में मंगलवार को गाजी के याकूबपुर गांव की 460 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण पर सुनवाई है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com