खास बातें
- नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट बुक कराने वाले हजारों खरीदारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि वैधानिक संस्था एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा के लिए मसौदा मास्टर प्लान- 2021 को मंजूरी दे दी है।
ग्रेटर नोएडा: नोएडा एक्सटेंशन में फ्लैट बुक कराने वाले हजारों खरीदारों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है, क्योंकि वैधानिक संस्था एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने ग्रेटर नोएडा के लिए मसौदा मास्टर प्लान- 2021 को मंजूरी दे दी है।
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने कहा कि एनसीआरपीबी के सदस्य सचिव और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अधिकारियों वाली समिति ने मसौदा मास्टर प्लान को मंजूरी दे दी है और बोर्ड खुद इस पर अंतिम मुहर लगाएगा।
शहरी विकास मंत्री कमलनाथ एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के अध्यक्ष, जबकि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री इसके सदस्य हैं।
अक्टूबर, 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के इन क्षेत्रों में निर्माण कार्य रोकने के आदेश के बाद एनसीआरपीबी ने ग्रेटर नोएडा मसौदा मास्टर प्लान 2021 की समीक्षा की। इन क्षेत्रों में बोर्ड द्वारा योजना को मंजूरी नहीं दी गई थी।