नोएडा प्राधिकरण ने डीएलएफ को 235 करोड़ रुपये का नोटिस किया जारी

एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि, डीएलएफ ने कहा कि उसे अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है.

नोएडा प्राधिकरण ने डीएलएफ को 235 करोड़ रुपये का नोटिस किया जारी

डीएलएफ मॉल ऑफ मॉल्स

नोएडा:

नोएडा प्राधिकरण ने रियल एस्टेट डेवलपर डीएलएफ को उस जमीन के पिछले मालिक को मुआवजे के तौर पर 235 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए नोटिस जारी किया है जिस पर ‘मॉल ऑफ इंडिया' बनाया गया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि, डीएलएफ ने कहा कि उसे अभी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है.

यह कदम 5 मई को उच्चतम न्यायालय के एक आदेश की पृष्ठभूमि में उठाया गया है जिसमें उसने नोएडा प्राधिकरण को जमीन के पूर्व मालिक वीराना रेड्डी को मुआवजे का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.

नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने नोटिस जारी किए जाने की पुष्टि की. एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीएलएफ को 23 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया और राशि 15 दिन के भीतर जमा करनी है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

डीएलएफ का मॉल ऑफ इंडिया' नोएडा के वाणिज्यिक केंद्र सेक्टर 18 में स्थित है.