किंगफिशर ब्रांड, ट्रेडमार्क की नीलामी खाली गयी; नहीं आया एक भी खऱीददार

किंगफिशर ब्रांड, ट्रेडमार्क की नीलामी खाली गयी; नहीं आया एक भी खऱीददार

विजय माल्या (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

मुश्किलों में घिरे शराब उद्यमी विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स के ब्रांड और ट्रेडमार्कों की नीलामी आज खाली गयी और इनके लिए एक भी खरीददार नहीं आया।

बोली 366.70 करोड़ रुपए से शुरू होनी थी...
कंपनी को कर्ज देने वाले बैंकों ने अपने बकाये की वसूली के सिलसिले में इसकी गिरवी रखी गयी थी। इन संपत्तियों को बोली पर चढ़ाया था और बोली 366.70 करोड़ रुपए से शुरू होनी थी।

दूसरी बार मिली बैंको को विफलता...
माल्या से कर्ज की वसूली के मामले में एसबीआई के नेतृत्व में 17 बैंकों के समूह को दूसरी बार इस तरह की विफलता हाथ लगी है। इससे पहले इस बंद हो चुकी एयरलाइन्स के मुख्यालय किंगफिशर हाउस की नीलामी में भी कोई बोली नहीं मिली थी।

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com