नितिन गडकरी शत प्रतिशत एथनॉल ईंधन से चलने वाली कार पेश करेंगे

वाहन विनिर्माताओं को वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले और हरित वाहन लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे केंद्रीय मंत्री ने पिछले साल हाइड्रोजन से चलने वाली कार टोयोटा मिराई ईवी पेश की थी.

नितिन गडकरी शत प्रतिशत एथनॉल ईंधन से चलने वाली कार पेश करेंगे

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी.

नई दिल्ली:

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह 29 अगस्त को पूरी तरह से एथनॉल ईंधन से चलने वाली टोयोटा की इनोवा कार पेश करेंगे. वाहन विनिर्माताओं को वैकल्पिक ईंधन से चलने वाले और हरित वाहन लाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे केंद्रीय मंत्री ने पिछले साल हाइड्रोजन से चलने वाली कार टोयोटा मिराई ईवी पेश की थी.

गडकरी ने मिंट सस्टेनेबिलिटी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “मैं 29 अगस्त को 100 प्रतिशत एथनॉल से संचालित होने वाली लोकप्रिय (टोयोटा) इनोवा कार बाजार में पेश करने जा रहा हूं.”

यह कार दुनिया की पहली बीएस-6 (स्टेज-2) विद्युतीकृत फ्लेक्स-ईंधन आधारित वाहन होगी. गडकरी ने कहा कि उन्होंने 2004 में देश में पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद जैव ईंधन में रुचि लेनी शुरू की.

उन्होंने कहा कि जैव ईंधन चमत्कार कर सकता है और पेट्रोलियम के आयात पर खर्च होने वाली बड़ी मात्रा में विदेशी मुद्रा बचा सकता है.

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, 'हम नए वाहन ला रहे हैं जो पूरी तरह इथेनॉल पर ही चलेंगे. इनमें बजाज, TVS और हीरो मोटोकॉर्प के स्कूटर भी होंगे.'

15 रुपये प्रति लीटर ही पड़ेगा खर्च!
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'अगस्त में वे टोयोटा कंपनी की कैमरी कार (Toyota Camry) लॉन्‍च करेंगे, जो शत-प्रतिशत इथेनॉल (Ethanol) पर चलेगी. ये 40% बिजली भी पैदा करेगी. ऐसे में आप औसत हिसाब किताब निकालेंगे तो ये पेट्रोल की तुलना में 15 रुपये प्रति लीटर ही पड़ेगा.'

उन्‍होंने कहा, 'इथेनॉल की दर 60 रुपये है, जबकि पेट्रोल 120 रुपये प्रति लीटर है. साथ ही ये 40% बिजली भी पैदा करेगी और इस बिजली से भी गाड़ी चलेगी तो इथेनॉल की औसत दर 15 रुपये प्रति लीटर ही पड़ेगी.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)