यह ख़बर 31 जुलाई, 2012 को प्रकाशित हुई थी

एनडीटीवी ने नील्सन पर मुकदमा ठोका

खास बातें

  • दर्शकों के आंकड़ों में गड़बड़ी के लिए एनडीटीवी ने वैश्विक टीवी रेटिंग एजेंसी नील्सन के खिलाफ अरबों डॉलर का मामला दायर किया है।
न्यूयार्क:

दर्शकों के आंकड़ों में गड़बड़ी के लिए एनडीटीवी ने वैश्विक टीवी रेटिंग एजेंसी नील्सन के खिलाफ अरबों डॉलर का मामला दायर किया है। न्यूयॉर्क की एक अदालत में पिछले सप्ताह दायर 194 पृष्ठ के वाद में एनडीटीवी ने नील्सन पर आरोप लगाया है कि उसने कुछ पक्षों में दर्शकों के आंकड़ो में घालमेल किया है। नील्सन ने उन टीवी चैनलों के पक्ष में काम किया, जिन्होंने उसके अधिकारियों को रिश्वत दी। मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई है।

एनडीटीवी ने कहा कि पिछले 8 साल के दर्शकों के आंकड़ों में घालमेल का सिलसिला जारी है। इस साल जब नील्सन के अधिकारियों को इस बारे में प्रमाण दिए गए तो उन्होंने इसमें बदलाव का आश्वासन दिया। लेकिन एनडीटीवी का कहना है कि नील्सन ने अपने इस आश्वासन को पूरा नहीं किया है।

अब एनडीटीवी ने नील्सन से कई मामलों में मुआवजे की मांग की है। एनडीटीवी ने धोखाधड़ी के लिए 81 करोड़ डालर, लापरवाही के लिए 58 करोड़ डालर तथा कुछ अन्य मामलों में लाखों डॉलर की मांग की है।

इस बारे में नील्सन के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी की लंबे समय से नीति है कि वह लंबित कानूनी मामलों में टिप्पणी नहीं करती।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बारे में नई दिल्ली में संपर्क किए जाने पर एनडीटीवी ने भी कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार किया।