खास बातें
- सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी का शेयर भारी बिकवाली दबाव में 30 प्रतिशत तक टूट गया। पनबिजली कंपनी ने कहा कि जहां तक उसकी बुनियादी स्थिति का संबंध है, उसमें कोई बदलाव नहीं आया है, इस बयान से कंपनी के शेयर प्रभावित हुए।
मुंबई: सार्वजनिक क्षेत्र की एनएचपीसी का शेयर भारी बिकवाली दबाव में 30 प्रतिशत तक टूट गया। पनबिजली कंपनी ने कहा कि जहां तक उसकी बुनियादी स्थिति का संबंध है, उसमें कोई बदलाव नहीं आया है, इस बयान से कंपनी के शेयर प्रभावित हुए।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज में एनएचपीसी का शेयर 29.92 प्रतिशत तक टूटकर 18.15 रुपये पर आ गया, जबकि बंबई शेयर बाजार में यह 25.87 प्रतिशत का गोता खाकर 17.90 रुपये पर आ गया।
शेयर भाव में तेज गिरावट से एनएचपीसी का बाजार पूंजीकरण 5,597 करोड़ रुपये घटकर 24,109 करोड़ रुपये रह गया।