खास बातें
- एनएचपीसी अफ्रीकी बाजारों में उतरने की योजना बना रही है और कारोबारी रणनीति पर सुझाव देने के लिए सलाहकार की नियुक्ति की जाएगी।
New Delhi: देश की सबसे बड़ी पनबिजली उत्पादक कंपनी एनएचपीसी अफ्रीकी बाजारों में उतरने की योजना बना रही है। कंपनी ने कारोबारी रणनीति पर सुझाव देने के लिए सलाहकार की नियुक्ति करने की भी योजना बनाई है। एनएचपीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, कारोबारी रणनीति पर परामर्श के लिए कंपनी सलाहकार या सलाहकारों की नियुक्ति करेगी। यह अगले अगले दो-तीन माह में की जाएगी। अधिकारी ने कहा, विदेशी योजना के बारे में हम नीति बनाने की प्रक्रिया में हैं और जल्द ही यह प्रस्ताव निदेशक मंडल के समक्ष मंजूरी के लिए रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कंपनी सक्रिय रूप से नाइजीरिया और केन्या में उतरने की तैयारी कर रही है। कंपनी फिलहाल पड़ोसी देशों- भूटान, म्यामांर, नेपाल और ताजिकिस्तान में बिजली परियोजनाएं स्थापित कर रही है। एनएचपीसी ने पिछले सप्ताह भारत तथा दूसरे देशों में पनबिजली परियोजनाओं में सहयोग के लिए रूस की बिजली उत्पादक कंपनी जेएसी रूस हाइड्रो के साथ सहमति ज्ञापन पर दस्तखत किए थे। अधिकारी ने कहा कि यह एमओयू सामान्य उद्देश्य के लिए है। दोनों इकाइयां सहयोग के क्षेत्रों पर संभावनाएं तलाशेंगी। एनएचपीसी के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अवसरों का दोहन करना चाहती है। इसके मद्देनजर वह दक्षिण अफ्रीका और वियतनाम में कारोबारी संभावनाएं तलाश रही है।