Stock Market Opening: नए साल 2023 में शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान पर खुले

Stock Market Opening Today Latest Updates: आज के शुरुआती कारोबार में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और इंडसइंड बैंक निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल थे. वहीं, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, आईटीसी और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर में शामिल रहे.

Stock Market Opening: नए साल 2023 में शेयर बाजार की सकारात्मक शुरुआत, सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान पर खुले

Stock Market Opening: आज आईटी, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स नुकासान में दिखे.

नई दिल्ली:

Stock Market Opening Today: नए साल में शेयर बाजार ने एक बेहतर शुरुआत की है. भारतीय शेयर बाजार (Share Market)  के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स आज बढ़त के साथ खुले हैं. आज के शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 87 अंकों की बढ़त के साथ 60928 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी (Nifty) 37 अंकों की बढ़त के साथ 18142 के लेवल पर खुला है. अगर बात सेक्टोरल इंडेक्स की करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई (NSE) पर आईटी, फार्मा, रियल्टी, हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर आज नुकासान में दिखे, जबकि  मेटल और  बैंकिंग इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.

निफ्टी के टॉप गेनर में टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ओएनजीसी और इंडसइंड बैंक शामिल थे. वहीं, बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, मारुति सुजुकी, आईटीसी और सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर में शामिल रहे.

सुबह10 बजे के करीब सेंसेक्स 202.70 अंकों यानी 0.33% की तेजी के साथ 61,043.44 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दिया. वहीं, निफ्टी भी 56.60 अंकों यानी 0.31% की बढ़त के साथ 18,161.90 पर कारोबार कर रहे हैं.

पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी 30 दिसंबर को बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 293 अंकों की गिरावट के साथ 60,840 पर बंद हुआ था. बीते हफ्ते सेंसेक्स (Sensex) की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप (Market cap) में सामूहिक रूप से 1,35,794.06 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे अधिक मुनाफा हुआ. जबकि 10 कंपनियों में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मार्केट कैप में कमी आई है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले साल बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 16,38,036.38 करोड़ रुपये बढ़कर 2,82,38,247.93 करोड़ रुपये हो गया. साल 2022 में शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 16.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी है.