ADVERTISEMENT

New Year 2023: नए साल के जश्न में Swiggy ने 3.50 लाख बिरयानी और 61,000 से ज्यादा पिज्जा ऑर्डर डिलीवर किए

New Year 2023 : कंपनी के सूत्रों ने बताया कि कुल 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी की डिलीवरी हुई हैं. वहीं, शनिवार शाम 7.20 बजे तक स्विगी (Swiggy) ने 1.65 लाख बिरयानी ऑर्डर डिलीवर किए हैं.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी12:52 PM IST, 01 Jan 2023NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

New Year 2023 : आज यानी 1 जनवरी से नए साल 2023 को शुरुआत हो गई है. इस मौके पर हर ओर जश्न का माहौल है. हर कोई नए साल के आने की खुशी में पार्टी और सेलिब्रेशन कर रहा है. वहीं, ऑनलाइन फूड एंड ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) देशभर में फूड डिलीवरी के जरिये इस जश्न में शामिल हो रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि नए साल के शुरू होने से पहले यानी शनिवार को स्विगी ने 3.50 लाख बिरयानी (Biryani))ऑर्डर डिलीवर किए हैं. इतना ही नहीं, कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, रात 10.25 बजे तक  देश भर में फूड डिलीवरी ऐप स्विगी ने 61,000 से अधिक पिज्जा (pizza) के ऑर्डर डिलीवर किए हैं.

इसके अलावा स्विगी ने ट्विटर पर एक सर्वे किया. जिसमें यूजर्स को यह वोट करके बताना था कि सबसे ज्यादा कौन सी बिरयानी सबसे ज्यादा ऑर्डर की गई है.  ट्विटर पर किए गए एक सर्वे के अनुसार, हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए, उसके बाद लखनऊ बिरयानी-14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के लिए 0.4 प्रतिशत ऑर्डर आए हैं. वहीं नए साल के जश्न के मौके पर 12,344 लोगों ने स्विगी से खिचड़ी ऑर्डर किया. इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने ट्विटर पर दी है.

 कंपनी के सूत्रों ने बताया कि कुल 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी की डिलीवरी हुई हैं. वहीं, शनिवार शाम 7.20 बजे तक1.65 लाख बिरयानी ऑर्डर डिलीवर किए गए हैं. लेकिन सबसे खास बात ये देखी गई कि कुल 3.50 लाख ऑर्डर में से ऑर्डर 178,459  को लोगों ने किसी अन्य के लिए यानी परिवार या दोस्तों के लिए किया है. कंपनी ने इस बात का जिक्र करते हुए एक पोस्ट में लिखा कि आप सभी 178,459 लोग वाकई में काफी क्यूट हैं.

हैदराबाद की टॉप बिरयानी रेस्टोरेंट्स में से एक बावर्ची ने नए साल के पहले की शाम प्रति मिनट दो बिरयानी डिलीवर किए. बावर्ची रेस्टोरेंट्स ने 31 दिसंबर, 2022 के डिमांड को पूरा करने के लिए 15 टन स्वादिष्ट  डिश  तैयार किया.

स्विगी के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कल शाम एक ट्वीट में कहा कि हम नए साल की पार्टी के पहले से ही एक शानदार शुरुआत के लिए तैयार हैं. हम पहले ही 1.3 मिलियन से अधिक ऑर्डर की डिलिवरी कर चुके हैं. हमारे फ्लीट और रेस्टोरेंट पार्टनर्स इस नए साल को यादगार बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT