खास बातें
- नास्काम ने चालू वित्त वर्ष के लिए उद्योग की 16-18 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान को बरकरार रखा है।
New Delhi: यूरोप और अमेरिका के बाजारों में अनिश्चितता की स्थिति के बावजूद आईटी उद्योगों के संगठन नास्काम ने चालू वित्त वर्ष के लिए उद्योग की 16-18 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान को बरकरार रखा है। नास्काम के अध्यक्ष सोम मित्तल ने फिक्की के एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से कहा, चिंता की कोई वजह नहीं है। मुझे विश्वास है कि भारतीय आईटी क्षेत्र की वृद्धि दर दो अंक में रहेगी और हम अपने अनुमान पर कायम हैं। उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि उद्योग सतर्क परिदृश्य पर टिका हुआ है। इससे पहले नास्काम ने 2011-12 में देश के आईटी निर्यात की वृद्धि दर 16 से 18 फीसद रहने का अनुमान लगाया था।