कोयला संकट से जूझ रही नालको, बंद करेगी बिजली संयंत्र

सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) को कोयले की कमी का सामना करना पड़ रहा है.

कोयला संकट से जूझ रही नालको, बंद करेगी बिजली संयंत्र

फाइल फोटो

खास बातें

  • कोयला संकट से जूझ रही नालको
  • बंद करेगी बिजली संयंत्र
  • 'कोयले की समस्या नालको और उसके लाभ को प्रभावित करेगी'
भुवनेश्वर:

सार्वजनिक क्षेत्र की नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) को कोयले की कमी का सामना करना पड़ रहा है. कोयला संकट की वजह से उसे बिजली संयंत्र की तीन इकाइयों को बंद और उत्पादन में कटौती करनी पड़ रही है. दिग्गज एल्यूमिनियम कंपनी को प्रतिदिन 17,500 मीट्रिक टन कोयले की आवश्यकता होती है लेकिन उसे महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड की भरतपुर खदान से सिर्फ 13,000 मीट्रिक टन कोयला प्राप्त हो रहा है.

VIDEO: कोयले का उत्पादन बढ़ाएगी सरकार
नालको के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक तपन कुमार चंद ने कहा कि कोयले की समस्या नालको और उसके लाभ को प्रभावित करेगी. उन्होंने कोयला संकट के तत्काल समाधान की मांग की. वहीं, दूसरी ओर ओडिशा के ऊर्जा, इस्पात और खनन मंत्री प्रफुल्ल मलिक ने कहा, ‘‘वह इस मामले को अधिकारियों और कोयला मंत्रालय के सामने उठाएंगे.’’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com