बीते साल Mutual Fund कंपनियों का NFO कलेक्शन 38 प्रतिशत घटकर 62,000 करोड़ रुपये रहा

Mutual Fund: बीते साल म्यूचुअल फंड (MF) कंपनियों ने कुल 228 नई स्कीम लाई गईं. यह 2021 के 140 के आंकड़े से कहीं अधिक है.

बीते साल Mutual Fund कंपनियों का NFO कलेक्शन 38 प्रतिशत घटकर 62,000 करोड़ रुपये रहा

Mutual Fund: साल 2021 में 140 एनएफओ के जरिये 99,704 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई थी.

नई दिल्ली:

म्यूचुअल फंड कंपनियों (Mutual Fund Companies) के न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer) यानी एनएफओ (NFO) से कलेक्शन में बीते साल गिरावट आई है. प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी (Property Management Company) ने 2022 में एनएफओ से कुल 62,000 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो 2021 की तुलना में 38 प्रतिशत की गिरावट है. हालांकि, बीते साल म्यूचुअल फंड (MF) कंपनियों ने अधिक संख्या में न्यू फंड ऑफर पेश कीं. बीते साल कुल 228 नई स्कीम लाई हैं. यह 2021 के 140 के आंकड़े से कहीं अधिक है.

Morningstar India के आंकड़ों से पता चलता है कि बीते साल फंड मैनेजमेंट ने निश्चित आय की श्रेणी (Fixed Income Categories) पर ध्यान केंद्रित किया. पिछले साल की तुलना में 2022 में निश्चित आय की एनएफओ की संख्या दोगुना हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कैलेंडर वर्ष 2022 में 179 ‘ओपन-एंड फंड' और 49 ‘क्लोज्ड-एंड फंड' पेश किए गए. इनके जरिये कुल 62,187 करोड़ रुपये जुटाए गए.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वहीं, 2021 में 140 एनएफओ के जरिये 99,704 करोड़ रुपये की राशि जुटाई गई थी. जबकि साल 2020 में 81 नई स्कीम के जरिये 53,703 करोड़ रुपये जुटाए गए थे.