Tata Group Share: रतन टाटा की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, क्या आपने भी लगाया पैसा?

Multibagger Tata Group Stock: 20 फरवरी 2009 को BSE पर इस शेयर की कीमत 118.49 रुपये थी, जो आज बढ़कर 3,192 रुपये पर पहुंच गई है.

Tata Group Share: रतन टाटा की इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बना दिया करोड़पति, क्या आपने भी लगाया पैसा?

Multibagger Tata Group Stock: टाटा के इस शेयर ने जबरदस्त तेजी की बदौलत निवेशकों को मालामाल कर दिया है.

नई दिल्ली:

 Multibagger Tata Stock: रतन टाटा (Ratan Tata) की कंपनी टाटा ग्रुप (Tata Group) के शेयरों ने निवेशकों को शानदार मुनाफा कराया है. टाटा ग्रुप के कई ऐसे शेयर हैं जिनमें निवेश करने वालों को शानदार रिटर्न मिला है. इनमें टाटा का एक ऐसा स्टॉक भी है जिसमें एक लाख का निवेश करने वाले आज करोड़पति बन चुके हैं. हम बात कर रहे हैं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services Ltd) के बारे में... इस स्टॉक (TCS Share Price) की कीमत 118 रुपये से बढ़कर 3100 के पार पहुंच गई है. इस शेयर ने जबरदस्त तेजी की बदौलत निवेशकों को मालामाल कर दिया है. टीसीएस के शेयरों में पैसे लगाने वाले को लगातार शानदार रिटर्न मिला है.

आपको बता दें कि 20 फरवरी 2009 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर की कीमत 118.49 रुपये थी. वहीं, 13 अप्रैल 2023, गुरुवार को टीसीएस के शेयर 3,192.00 रुपये पर बंद हुए.

इस तरह देखा जाए तो अबतक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS Stock Price) ने निवेशकों को 2500 फीसदी से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया है. अगर 20 फरवरी 2009 को किसी ने टीसीएस के शेयरों में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो वह आज करोड़ों का मालिक बन गया होगा. उसके निवेश किए गए पैसे की वैल्यू आज के समय में 1 करोड़ रुपये हो गई होती, बशर्ते उसने शेयरों को इतने समय तक होल्ड किया हो. 

पिछले 6 महीनों में टीसीएस के शेयरों में दो फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई है. हालांकि, पिछले एक साल में यह शेयर 9.53 फीसदी टूटा भी है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com