रविशंकर प्रसाद की फाइल तस्वीर
मुंबई: संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि घाटे में चल रही सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार फर्म एमटीएनएल के अगले वित्त वर्ष में लाभ में आने की संभावना है। अन्य सार्वजनिक दूरसंचार सेवा प्रदाता बीएसएनएल पहले ही घाटे से उबर चुकी है और 2014-15 में उसे 672 करोड़ रुपये का परिचालन लाभ हुआ है।
रविशंकर प्रसाद ने यहां संवाददाताओं को बताया, एमटीएनएल को 2014 में 2,900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। आज उनका परिचालन घाटा 140 करोड़ रुपये से घटकर 70 करोड़ रुपये पर आ चुका है। उन्होंने हमसे वादा किया है कि वित्त वर्ष 2016-17 में बीएसएनएल की तरह वे भी परिचालन लाभ में आ जाएंगे।
उन्होंने बताया कि एमटीएनएल ने पुलिस सिटी सर्विलांस स्कीम के तहत मुंबई में 1,800 स्थानों पर करीब 6,000 कैमरा लगाने की योजना बनाई है। कंपनी ने मुंबई में एक लाख घरों को हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव किया है।