पीएनबी और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब अन्य बैंक भी शुरू करेंगे ई-प्रमाणन की सुविधा

पीएनबी और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब अन्य बैंक भी शुरू करेंगे ई-प्रमाणन की सुविधा

प्रतीकात्मक तस्वीर

खास बातें

  • बगैर नेट बैंकिंग के भी ई-फाइलिंग साइट पर आयकर रिटर्न का प्रमाणन का मामला
  • पीएनबी और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने दे दी है यह सुविधा
  • अन्य बैंकों के भी यह सुविधा जल्द प्रदान करने की उम्मीद
नई दिल्ली:

पंजाब नेशनल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब और भी बैंक जल्दी ही ऐसी सुविधाएं शुरू कर सकते हैं जिसमें कोई खाताधारक बगैर नेट बैंकिंग के भी ई-फाइलिंग साइट पर आयकर रिटर्न का प्रमाणन कर सकता है.

आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर बैंक खातों के पूर्व-प्रमाणन के आधार पर इलेक्ट्रानिक प्रमाणन कोड (ईवीसी) तैयार किया जा सकता है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा, ‘पंजाब नेशनल बैंक और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने यह सुविधा शुरू की है जिससे ऐसे खाताधारकों को अपने आयकर रिटर्न के ई-प्रमाणन या सत्यापन में सुविधा होगी जिनके पास नेटबैंकिंग खाते न हों.’’ सीबीडीटी ने यह भी कहा कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर डीमैट खाते के पूर्व-प्रमाणन से ईवीसी तैयार किया जा सकता है.

सीबीडीटी ने कहा, ‘एनएसडीएल और सीडीएसएल ने यह सुविधा पेश की है जिससे खाताधारकों को अपने रिटर्न के ई-प्रमाणन की सुविधा मिलेगी’. विभाग ने कहा कि ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और केनरा बैंक के संबंधित बैंक के एटीएम के जरिए ईवीसी तैयार कर सकते हैं. अन्य बैंकों के भी यह सुविधा जल्द प्रदान करने की उम्मीद है.

ताजा आंकड़ों के मुताबिक आयकर रिटर्न के ई-प्रमाणन की सुविधा का उपयोग पांच अगस्त तक 75.3 लाख से अधिक करदाताओं ने किया जिनकी संख्या पिछले साल सात सितंबर तक 32.95 लाख थी.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com